October 16, 2025
खगेश चंद्राकर को फिर सौंपी गई बिलासपुर जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी
बिलासपुर: आम आदमी पार्टी ने अपने संगठन विस्तार अभियान को गति देते हुए एक बार फिर से खगेश चंद्राकर को बिलासपुर जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। पार्टी द्वारा जारी निर्णय में उनके पिछले कार्यकाल के सफल नेतृत्व और संगठन में किए गए कार्यों को ध्यान में रखते हुए यह नियुक्ति की गई है।
खगेश चंद्राकर ने अपनी नियुक्ति के बाद कहा कि वे पार्टी के भरोसे को पूरी तरह निभाएंगे और संगठन को मजबूती प्रदान करते हुए जनसंपर्क, सदस्यता अभियान और स्थानीय मुद्दों पर पार्टी की सक्रियता को बढ़ावा देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वे पुराने और नए कार्यकर्ताओं को साथ लेकर कार्य करेंगे।
पार्टी सूत्रों के अनुसार, यह नियुक्ति संगठन को और मजबूत बनाने तथा आगामी राजनीतिक रणनीतियों को धरातल पर उतारने की दिशा में अहम मानी जा रही है।