मीडिया कर्मी से हुई मारपीट के विरोध में लामबंद हुए बिलासपुर के पत्रकार

प्रेस क्लब ने की कड़ी निंदा, लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

 

 

बिलासपुर.  पत्रकार साथी  जिया उल्लाह ख़ान  के साथ हुई मारपीट की घटना के बाद प्रेस क्लब अध्यक्ष दिलीप यादव  की अध्यक्षता में आज 15 अक्टूबर को आयोजित की गई ओपन बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय निम्नानुसार है।

पत्रकार साथी जिया उल्लाह ख़ान  के साथ समाचार संकलन के दौरान हुई मारपीट की घटना की बिलासपुर प्रेस क्लब द्वारा कड़े शब्दों में निंदा की जाती है। इस संबंध में निंदा प्रस्ताव बिलासपुर पुलिस अधीक्षक के माध्यम से महानिदेशक पुलिस एवं गृहमंत्री, छत्तीसगढ़ शासन को प्रेषित किया जाएगा।

भविष्य में किसी भी सम्माननीय पत्रकार सदस्य के साथ मारपीट या हमला होने की स्थिति में संबंधित आरोपी के विरुद्ध ग़ैर-जमानती धाराओं में अपराध दर्ज कर विधिसम्मत कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु आईजी, एसपी एवं थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

यह निर्णय लिया गया कि किसी भी पत्रकार पर पत्रकारिता के दुरुपयोग संबंधित गंभीर आरोप लगता है तो इसी स्थिति में एफआईआर दर्ज करने से पूर्व एक डीएसपी स्तर के अधिकारी की अध्यक्षता में जांच समिति गठित करने की मांग पुलिस प्रशासन से की जाएगी। इस समिति में प्रेस क्लब की कार्यकारिणी से नामित एक सदस्य को शामिल करने की भी मांग की जाएगी, जिसकी मौजूदगी में समिति निष्पक्ष जाँच कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। यदि आरोप सत्य पाए जाते हैं तो संबंधित पत्रकार की सदस्यता समाप्त करने का प्रस्ताव कार्यकारिणी के समक्ष रखा जाएगा।

यह देखा गया कि क्लब में कुछ ऐसे पत्रकार सदस्य भी हैं, जिन्हें पत्रकारिता की गहन समझ और अनुभव की आवश्यकता है। ऐसे सदस्यों के लिए राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के वरिष्ठ पत्रकारों द्वारा व्याख्यानमाला या संगोष्ठी आयोजित की जाएगी, जिससे पत्रकारिता की गुणवत्ता और समझ को और सुदृढ़ किया जा सके।

कोई भी पत्रकार सदस्य किसी अन्य सम्माननीय सदस्य के प्रति अभद्र भाषा या अनुचित टिप्पणी नहीं करेगा। इस नियम का उल्लंघन करने पर संबंधित सदस्य की सदस्यता तत्काल प्रभाव से समाप्त की जाएगी। इस संबंध में ऑडियो, वीडियो या व्हाट्सएप चैट को साक्ष्य के रूप में स्वीकार किया जाएगा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!