गुंडा और शराब केस में फंसाने की धमकी देकर पुलिसकर्मियों ने 1.5 लाख वसूले

 

ग्रामीण ने पैसा देते हुए वीडियो बनाकर एसएसपी रजनेश से की शिकायत

 

बिलासपुर। जिले में निष्पक्ष कानून व्यवस्था बनाने और आसाजिक तत्वों को सबक सिखाने वाली पुलिस पर एक बार फिर से रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया है। झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर ग्रामीण से पचपेड़ी थाना के चार पुलिस कर्मचारियों का पैसे लेने का वीडिया वायरल हो रहा है। ग्रामीण ने पुलिस अधीक्षक से निष्पक्ष जांच की मांग की है।

मानिकचौरी निवासी जोगी नायक पिता अर्जुन नायक ने अपनी शिकायत में बताया कि वह आम नागरिक है। बीते 6 अक्टूबर की शाम हेड कांस्टेबल हरवेंद्र खूटे ने उसे पचपेड़ी थाने के सरकारी क्वार्टर में बुलाया। जहां आरक्षक गजपाल जांगड़े, अजय मधुकर और मुरीत बघेल भी मौजूद थे। चारों पुलिसकर्मियों ने मिलकर उसे धमकाया कि उसके खिलाफ गुंडा-बदमाश का केस दर्ज होगा। साथ ही 50 लीटर शराब की जब्ती बनाकर उसे जेल भेज दिया जाएगा। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उसे छोडऩे के बदले 2 लाख रुपए की मांग की। जेल जाने के डर सहमे जोगी नायक ने 1 लाख 5 हजार रुपए में सौदा तय किया। इसके बाद ग्रामीण ने अपनी जमीन गिरवी रखकर पैसे का इंतजाम किया। जिसके बाद आरक्षक को घर बुला कर पैसे दिए। ग्रामीण की पत्नी ने पुलिस कर्मियों के सामने पैसे के बंडल रख दी।

पीडि़त ग्रामीण ने आरक्षक को 1 लाख 5 हजार रुपए देने का वीडियो भी बना लिया। वीडियो में उसकी पत्नी आरक्षक को पैसे दे रही है, जिसे पुलिसकर्मी गिन रहा है। आरक्षक के सामने रुपयों का बंडल भी नजर आ रहा है। अब यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। पीडि़त ने गृहमंत्री को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!