दिल्ली और बिहार पुलिस की टीम ने रंजन पाठक गैंग के चार सदस्यों को मार गिराया
दिल्ली. दिल्ली पुलिस और बिहार पुलिस की संयुक्त टीम ने देर रात रोहिणी इलाके में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात रंजन पाठक गैंग के चार सदस्यों को मुठभेड़ में मार गिराया। मारे गए अपराधी बिहार में हत्या, लूट और रंगदारी जैसे कई गंभीर मामलों में वांछित थे।
पुलिस के अनुसार, यह मुठभेड़ देर रात हुई, जब संयुक्त टीम ने दिल्ली में छिपे इन बदमाशों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन शुरू किया। बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं। जवाबी कार्रवाई में चारों अपराधी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत रोहिणी के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मारे गए अपराधियों की पहचान रंजन पाठक, विमलेश महतो, मनीष पाठक और अमन ठाकुर के रूप में हुई है। ये सभी बिहार के निवासी थे और लंबे समय से फरार चल रहे थे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, रंजन पाठक इस गिरोह का सरगना था और बिहार समेत आसपास के राज्यों में उसका संगठित आपराधिक नेटवर्क सक्रिय था।