सुरक्षा में चूक, राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर के पहिए कंक्रीट में धंसे
केरल. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सबरीमला ले जा रहे हेलीकॉप्टर के पहिए बुधवार यहां प्रमदम स्थित राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम में उतरते समय कंक्रीट के नवनिर्मित हेलीपैड में धंस गए। राष्ट्रपति के सड़क मार्ग से पंबा के लिए रवाना होने के बाद टीवी चैनलों पर दिखाए गए दृश्यों में कई पुलिसकर्मी और अग्निशमन बल के जवान हेलीकॉप्टर के पहियों को छोटे-छोटे गड्ढों से धक्के देकर बाहर निकालते हुए दिखाई दिए।
हेलीकॉप्टर के हेलीपैड पर उतरने के बाद ये गड्ढे बन गए थे। पथनमथिट्टा के जिला कलेक्टर प्रेम कृष्णन ने कहा कि हेलीपैड को लेकर कोई सुरक्षा चिंता नहीं है, अन्यथा राष्ट्रपति का काफिला सड़क मार्ग से तिरुवनंतपुरम लौट जाता। कृष्णन ने कहा कि हेलीकॉप्टर हेलीपैड पर उतरने के लिए बने स्थान ‘एच’ से कुछ फुट पीछे उतरा था। उन्होंने हालांकि स्वीकार किया कि जहां पहिए जमीन को छुए वहां की कंक्रीट करीब आधा इंच ‘धंस’ गई।