October 29, 2025
दिल्ली में हवा जहरीली बरकरार
दिल्ली. वायु प्रदूषण से मुकाबले के लिए कृत्रिम बारिश हेतु क्लाउड सीडिंग का प्रयास किया गया, जिसने मिश्रित परिणाम दिए। सरकार ने कुछ क्षेत्रों में पीएम2.5 और पीएम10 के स्तर में कमी तथा नोएडा व ग्रेटर नोएडा में मामूली बारिश का दावा किया, हालांकि व्यापक वर्षा नहीं हुई। कम आर्द्रता जैसी प्रतिकूल परिस्थितियों में यह परीक्षण जारी रहेगा। मंगलवार को, दिल्लीवासियों को भी कुछ ऐसी ही उम्मीद थी—बहुप्रचारित क्लाउड सीडिंग परीक्षणों के बाद मूसलाधार बारिश और अंततः प्रदूषण पर ‘विजय’। हालाँकि, एक भी बूँद नहीं गिरी, और राष्ट्रीय राजधानी की जहरीली हवा पहले की तरह ही भारी बनी रही।


