आठवें वेतन आयोग के गठन को केंद्र की मंजूरी
नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में आठवें वेतन आयोग के गठन से संबंधित नियमों एवं शर्तों को मंजूरी दे दी गई। आयोग की अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट की सेवानिवृत्त जस्टिस रंजना प्रकाश देसाई करेंगी। आईआईएम, बैंगलूर के प्रोफेसर पुलक घोष इसके अंशकालिक सदस्य और पेट्रोलियम सचिव पंकज जैन सदस्य-सचिव होंगे। सूचना प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संवाददाताओं को इस फैसले की जानकारी दी।
यह फैसला बिहार विधानसभा चुनाव के मतदान के ऐन पहले लिया गया है। आयोग को स्थापित करने की सैद्धांतिक मंजूरी नौ माह पहले जनवरी, 2025 में दी गई थी। वेतन आयोग केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन, भत्तों और अन्य सुविधाओं में संशोधन संबंधी सिफारिशें करेगा। आयोग को अपने गठन की तारीख से 18 माह के भीतर अंतिम रिपोर्ट और उससे पहले अंतरिम रिपोर्ट पेश करनी होगी। हालांकि, आयोग की अनुशंसाओं के आधार पर केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन एवं पेंशन ढांचे में बदलाव एक जनवरी, 2026 से प्रभावी होने का अनुमान है। लगभग 50 लाख केंद्रीय सरकारी कर्मचारी और 69 लाख पेंशनधारक लाभान्वित होंगे।


