अवैध रूप से शराब का व्यापार करने वाले पर रेड कार्यवाही
बिलासपुर. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा क्षेत्र में अवैध रूप से शराब एवं अन्य नशीले पदार्थ का कारोबार करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। थाना प्रभारी हिरीं के नेतृत्व में टीम तैयार कर मुखबीर के बताये अनुसार ग्राम सरसेनी रेड कार्यवाही हेतु गये। ग्राम सरसेनी के कुमारी नायक एवं राम कुमार नायक के घर में विधिवत आबकारी एक्ट के प्रावधान के अनुसार रेड कार्यवाही किया गया मौके पर कुमारी नायक पति राजकुमार नायक उम्र 52 साल ग्राम सरसेनी के घर आंगन में एक नीले रंग थैला में 50 नग कांच की शीशी में देशी प्लेन मदिरा तथा एक लाल रंग के थैला में 20 नग कांच की शीशी में देशी प्लेन मदिरा प्रत्येक कांच की शीशी 180 एमएल वाली जुमला 70 नग देशी प्लेन मदिरा एवं राम कुमार पिता स्व. रामबली नायक उम्र 46 साल ग्राम सरसेनी के घर आंगन में एक काले रंग के बैग में 60 नग कांच की शीशी में देशी प्लेन मदिरा तथा एक सफेद रंग के थैला में 40 नग कांच की शीशी में देशी प्लेन मदिरा प्रत्येक कांच की शीशी 180 एमएल वाली जुमला 100 नग देशी प्लेन मदिरा बरामद हुआ। कब्जे में रखे व्यक्तियों को उक्त शराब रखने के संबंध में कागजात मौके पर प्रस्तुत करने हेतु हिदायत दिया गया जो कोई वैध दस्तावेज या लायसेंस नहीं होना बताये। शराब अवैध होने से मौके पर आरोपी 1. कुमारी नायक, 2. रामकुमार नायक के विरूद्ध छ.ग. आबकारी अधिनियम की धारा 34(2),59 (क) के तहत कार्यवाही की गई।
प्रकरण की कार्यवाही में थाना प्रभारी हिरीं निरीक्षक रविशंकर तिवारी, उप निरीक्षक सुरेश शर्मा, सउनि दिवाकर सिंह, बी. एस. राजपूत, प्र.आर. 456 शिवनारायण पाण्डेय एवं आर. 1072 मुकेश दिव्य, आर. 1383 जितेन्द्र जगत, आर. 1375 सुखदेव कश्यप, आर. 647 जोहन टोप्पो, म0आर0 1173 सुरूज बाई टाण्डेय का विशेष भूमिका रहा है।
आरोपीगण :-
1. कुमारी नायक पति राजकुमार नायक उम्र 52 साल ग्राम सरसेनी,
2. राम कुमार नायक पिता स्व. रामबली नायक उम्र 46 साल ग्राम सरसेनी


