सिंधी समाज के आराध्य देव के खिलाफ टिप्पणी करने के मामले में अमित बघेल गिरफ्तार,बिलासपुर में सौंपा गया ज्ञापन
बिलासपुर। सिंधी समाज के आराध्य देव के खिलाफ टिप्पणी करने के मामले में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी बीच अमित बघेल को हिरासत में ले लिया है। भारतीय सिंधु सभा युवा विंग के महामंत्री राम सुखीजा ने कहा कि सिंधी समाज एक शांतप्रिय और संस्कारी समाज है, जिसने प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश की उन्नति और खुशहाली में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। ऐसे समाज के आराध्य देव झूलेलाल साईं जी पर अमित बघेल द्वारा की गई अमर्यादित टिप्पणी पूरे सिंधी समाज की भावनाओं को गहराई से आहत करती है।
सिंधी समाज, जिसने विभाजन के समय अपने घर, जमीन, और जड़ों को त्याग कर भी भारत माता की सेवा में कभी कमी नहीं आने दी — आज भी अपनी मेहनत, त्याग, समर्पण और व्यापारिक ईमानदारी के लिए पूरे देश में सम्मानित है।
उन्होंने त्रासदी सही, बेरुखी देखी, पर किसी के प्रति द्वेष नहीं रखा।
उनकी संस्कृति “सबका मान, सबका सम्मान” का सजीव उदाहरण है।
किसी भी समाज या धर्म के पूजनीय आराध्य के प्रति अपशब्द कहना अज्ञानता ही नहीं, बल्कि भारत की एकता और संस्कृति के विरुद्ध अपराध है। सिंधी समाज भारत के थे, हैं और रहेंगे। कुछ लोग राजनीति की लालसा में समाजों को बाँटने की कोशिश करते हैं, पर यह देश प्रेम, सम्मान और एकता की भूमि है — यहाँ नफरत की कोई जगह नहीं। हम प्रशासन से अपेक्षा करते हैं कि ऐसे असंवेदनशील और भड़काऊ बयानों पर सख्त कार्यवाही हो।


