मोदी ने ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ पर अर्पित किए पुष्प
नयी दिल्ली. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मुर्मू ने सभी से एक मजबूत, सामंजस्यपूर्ण और उत्कृष्ट भारत के निर्माण का संकल्प लेने का आह्वान किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ पर पुष्पांजलि अर्पित की और “एकता की शपथ” दिलाई। अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अनुच्छेद 370 हटाकर पटेल के एकीकृत भारत के सपने को साकार किया। देशभर में राष्ट्रीय एकता दिवस पर परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम और ‘रन फॉर यूनिटी’ जैसे आयोजन किए गए।
मोदी के 2014 में पहली बार प्रधानमंत्री बनने के बाद से पटेल की जयंती हर साल 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनायी जाती है। मोदी सुबह गुजरात के नर्मदा जिले में एकता नगर के निकट पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा पर पहुंचे और पुष्प अर्पित कर भारत के लौह पुरुष को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद वह एक निकटवर्ती स्थल के लिए रवाना हो गए, जहां उपस्थित लोगों को उन्होंने ‘‘एकता की शपथ” दिलाई।


