केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने किया भक्त माता कर्मा के विशेष आवरण का अनावरण

 

डाक विभाग केवल पत्रवाहक नहीं, आस्था और संस्कृति के संदेश वाहक हैं –  तोखन साहू

डाक विभाग द्वारा दो दिवसीय डाक प्रदर्शनी का आयोजन

स्कूल एवं कॉलेज के बच्चों को प्रदर्शनी में मिल रही ज्ञानवर्द्धक जानकारी

बिलासपुर . डाक विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय डाक प्रदर्शनी ‘‘बिलासापेक्स-2025’’ में केंद्रीय आवासन एवं शहरी विकास राज्य मंत्री श्री तोखन साहू बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। केंद्रीय राज्य मंत्री श्री साहू ने भक्त माता कर्मा जी पर आधारित विशेष आवरण का विमोचन किया। उन्होंने अपने प्रेरणादायी संबोधन में कहा कि डाक टिकट केवल कागज का टुकड़ा नहीं, बल्कि यह हमारी सभ्यता, संस्कृति और महान विरासत का प्रतीक है। ये टिकटें हमें हमारे राष्ट्र के गौरवशाली इतिहास और त्यागमयी परंपरा से जोड़ती हैं।”

श्री साहू ने भक्त माता कर्मा जी पर आधारित विशेष आवरण का विमोचन करते हुए कहा कि यह केवल एक डाक आवरण नहीं, बल्कि करुणा, समानता और भक्ति की जीवंत गाथा है। माता कर्मा जी ने उस युग में सामाजिक रूढ़ियों को तोड़ते हुए मानवता और प्रेम का संदेश दिया। जब भगवान जगन्नाथ ने स्वयं माता कर्मा द्वारा अर्पित खिचड़ी को स्वीकार किया, वह सामाजिक एकता और समानता की विजय थी।”

उन्होंने कहा कि डाक विभाग ने इस विशेष आवरण के माध्यम से एक ऐतिहासिक कार्य किया है उन्होंने यह सिद्ध कर दिया है कि वे केवल पत्रवाहक नहीं, बल्कि आस्था, संस्कृति और समरसता के सच्चे संदेशवाहक हैं। जब यह आवरण देशभर में पहुँचेगा, तो मां कर्मा की भक्ति, मातृशक्ति और गौरव की महक को फैलाएगा।”
कार्यक्रम में श्री साहू ने सभी से यह आह्वान किया कि “माता कर्मा जी की जीवन गाथा हमें यह सिखाती है कि सबसे बड़ा धर्म प्रेम है। आइए, हम सब मिलकर सामाजिक एकता, समानता और संस्कृति पर गर्व का संकल्प लें और अपने बिलासपुर को पूरे देश के लिए एक प्रेरणा बनाएं।”
कार्यक्रम के दौरान श्री साहू ने डाक विभाग द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे अटल पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना और पोस्ट ऑफिस सेविंग्स स्कीम्स की सराहना करते हुए निर्देश दिया कि “इन योजनाओं का लाभ लक्ष्य से अधिक लोगों तक पहुँचाया जाए ताकि हर गरीब, हर महिला, और हर वरिष्ठ नागरिक सुरक्षित भविष्य की ओर बढ़ सके।”
इस अवसर पर श्री साहू ने देश के प्रथम गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि “सरदार पटेल ने अखंड भारत के स्वप्न को साकार किया। आज उनके आदर्शों पर चलना ही सच्ची राष्ट्रसेवा है।”
कार्यक्रम में कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल, एसएसपी श्री रजनेश सिंह, निदेशक डाक सेवाएं श्री दिनेश मिस्त्री, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान, श्री दीपक सिंह, श्री एस मनहर सहित डाक विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने कहा कि डाक विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी लोगों के लिए प्रेरणा स्त्रोत है। यहां महापुरूषों के जीवन परिचय को प्रदर्शित किया गया है। इसके अलावा सभी प्रकृति सहित अन्य विषयों की भी सुंदर प्रस्तुति यहां देखने को मिल रही है।

साखो गांव के लिए स्पेशल कवर का विमोचन –
इससे पहले सवेरे 11 बजे कोरबा ब्लॉक के पौड़ी उपरोड़ा का गांव साखो, जहां नाव से डाक जाता है उस पर स्पेशल कवर का विमोचन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के जीएम श्री तरुण प्रकाश द्वारा किया गया एवं अध्यक्षता निदेशक डाक सेवाएं दिनेश मिस्त्री ने की। विनय प्रसाद अधीक्षक डाकघर, श्री गणेश देवांगन कार्यालय पर्यवेक्षक,श्री अरुण तिवारी सहायक अधीक्षक, बी पी सेन उपसंभागीय निरीक्षक, पंकज मिश्रा उप संभागीय निरीक्षक, जितेंद्र क्षत्रिय उपसंभागीय निरीक्षक, पारुल श्रीवास्तव, अनूप गुप्ता उपसंभागीय निरीक्षक अनिल जगत उपसंभागीय निरीक्षक सहायक, निखिल गोपाल उपसंभागीय निरीक्षक, गौरव मिश्रा एवं समस्त विभागीय स्टाफ के साथ साथ बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

स्कूल एवं कॉलेज के बच्चों को प्रदर्शनी से मिली ज्ञानवर्द्धक जानकारी –
प्रदर्शनी में जैन इंटरनेशनल स्कूल, डीपीएस स्कूल, आधार शीला, सरस्वती शिशु मंदिर, मोहंती स्कूल, राजेंद्र नगर शासकीय स्कूल, अटल बिहारी बाजपेई विश्वविद्यालय के छात्र बड़ी संख्या में मौजूद रहे एवं डाक टिकट प्रदर्शनी का आनंद लिया एवं टिकटों के माध्यम से देश दुनिया की तमाम जानकारी भी प्राप्त की। स्कूली बच्चों के लिए क्विज, ड्राईंग और मॉय स्टेम्प प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम के संबध में डाक विभाग की जनसंपर्क निरीक्षक श्रीमती सुनीता द्विवेदी ने जानकारी दी।
कल 1 नवम्बर को छत्तीसगढ़ राज्य के 25 वर्ष पर विशेष अनावरण विमोचन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य अरूण दिवाकर नाथ वाजपेयी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!