घायलों से मिलने पहुंचे कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव, रेलवे पर लापरवाही का आरोप
बिलासपुर। लाल खदान के पास हुए रेल हादसा पर दुख व्यक्त करते हुए कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने कहा तकनीकी लापरवाही की जांच होनी चाहिए पर यह हादसा लदान को प्राथमिकता देने का नतीजा है मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए घायलों की समुचित इलाज की बात उन्होंने शासन से कहा बिलासपुर चौकसे कॉलेज के पास गेवरा मेमू एवं मालगाड़ी के बीच हुए भीषण हादसा की सूचना मिलते ही कोटा विधायक श्री अटल श्रीवास्तव संवेदनशीलता दिखाते हुए तत्काल राहत एवं सहायता हेतु साथियों के साथ प्रमुख रूप से राजेंद्र शुक्ला प्रमोद नायक अभय नारायण राय जितेंद्र पांडे शिवबालक कौशिक सुरेश ठाकुर मौके पर पहुंचे । अटल श्रीवास्तव ने कहा कि ये रेल हादसा रेलवे की लापरवाही का नतीजा है। रेल्वे द्वारा यात्री गाड़ियों की सुरक्षा और सुविधा को दरकिनार कर कोयला लदान को प्राथमिकता में परिवहन किया जा रहा है रेल हादसा रेलवे की लापरवाही और कोयला लदान के परिवहन के दबाव का नतीजा है। अटल श्रीवास्तव ने हादसे में मृत यात्रियों के प्रति संवेदना व्यक्त कर इस गंभीर घटना की तत्काल जांच करने एवं दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने कहा गया। अटल श्रीवास्तव रेलवे हॉस्पिटल पहुंच कर घायलों का हालचाल जाना एवं हॉस्पिटल प्रबंधन से तत्काल और बेहतर इलाज करने हेतु निर्देशित किया।


