एनटीपीसी सीपत ने उत्साहपूर्वक ली छत्तीसगढ़ राज्योत्सव में भागीदारी

 

सीपत. एनटीपीसी सीपत ने 02 से 04 नवंबर 2025 तक आयोजित छत्तीसगढ़ राज्योत्सव में उत्साहपूर्वक और बढ़-चढ़कर भागीदारी की। राज्य के 25वें स्थापना वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित यह कार्यक्रम पुलिस ग्राउंड बिलासपुर में आयोजित किया गया।

छत्तीसगढ़ राज्य की सबसे बड़ी विद्युत उत्पादन परियोजना के रूप में एनटीपीसी सीपत ने अपने स्टॉल और झांकी के माध्यम से परियोजना की उपलब्धियों, उत्पादन क्षमता, पर्यावरण संरक्षण तथा सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों को प्रदर्शित किया। कंपनी ने इस दौरान उत्पादन से जुड़ी उपलब्धियों, निर्माणाधीन 800 मेगावाट क्षमता के स्टेज-III की प्रगति — जिसका उद्घाटन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 30 मार्च 2025 को किया गया था — को भी प्रस्तुत किया।

एनटीपीसी सीपत के स्टॉल में ‘सुख’ ईको हाउस, ईंटें, पार्क टेबल एवं बेंच, जियो पॉलिमर गिट्टी तथा इंटरलॉकिंग वॉल ब्लॉक्स जैसे राखड़ से बने विभिन्न उत्पादों को प्रदर्शित किया गया। साथ ही, राखड़ के उपयोग से बने ‘सुख’ इको हाउस, राखड़ ईंट संयंत्र और सीपत स्टेशन के प्रोटोटाइप मॉडल को भी प्रदर्शित किया गया, जो आगंतुकों के लिए आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहा।

राज्योत्सव के दौरान एनटीपीसी सीपत ने अपने नैगम सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) कार्यक्रमों के अंतर्गत किए जा रहे विभिन्न कार्यों एवं उपलब्धियों का प्रदर्शन किया। एनटीपीसी सीपत द्वारा प्रशिक्षित चार स्वयं सहायता समूहों- लक्ष्मी, जागृति, उन्नति और संस्कृति- ने भी अपने उत्पादों जैसे मसाला निर्माण एवं सिलाई-कढ़ाई कार्य का प्रदर्शन किया और उसकी बिक्री भी की। यह स्थानीय स्तर पर स्वरोजगार और महिला सशक्तिकरण के सफल उदाहरण हैं।

उल्लेखनीय है कि 02 नवंबर 2025 को बिलासपुर में छत्तीसगढ़ राज्योत्सव का शुभारंभ माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय- भारत सरकार एवं सांसद, श्री तोखन साहू जी के द्वारा किया गया था, जिसमें एनटीपीसी की ओर से महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री सुरोजित सिन्हा उपस्थित रहे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!