November 6, 2025
लायंस क्लब सृजन और लायंस क्लब कैपिटल ने रेलवे क्षेत्र में चलाया जागरुकता अभियान
बिलासपुर. लायंस क्लब सृजन और लायंस क्लब कैपिटल के द्वारा यातायात जागरूकता का कार्यक्रम रेलवे कॉलोनी बड़ा गिरजा चौक के पास बिलासपुर में किया गया जिसमें आम जनता को यातायात के नियमों को बताया गया तथा उन्हें हेलमेट पहन कर गाड़ी चलाने की सलाह दी गई और कार चालकों से सीट बेल्ट बांधकर गाड़ी चलाने को कहा गया तथा क्लब के द्वारा आम जनता को सुरक्षा हेतु हेलमेट भी बांटा गया इस अवसर पर ज़ोनचेयरपर्सन लायन श्वेता शास्त्री तथा सृजन क्लब की कोषाध्यक्ष लायन चित्रलेखा वर्मा सदस्य अंजू जयसवाल कैपिटल क्लब के अध्यक्ष लायन dr लव श्रीवास्तवdr कुश श्रीवास्तव एमजेएफ डॉक्टर पीके शर्मा जी उत्तम उपाध्यक्ष सुबोध प्रबल राय मणिकांत नेमा सह संपादक शब्द सारांश जी उपस्थित थे


