एक ही वारदात की 2 जगह सिटी कोतवाली और सिविल लाईन में अपराध दर्ज

 

बिलासपुर.  बिलासपुर पुलिस का जवाब नहीं. एक ही वारदात की 2 जगह सिटी कोतवाली और सिविल लाईन में अपराध दर्ज कर लिया गया… मामला मस्तूरी क्षेत्र के पुलिस चौकी प्रभारी अवधेश सिंह के रिश्तेदारों से जुड़ा है  पीड़ित आशुतोष केशवानी ने यह आरोप लगाते हुए, इसकी शिकायत आईजी, और एसएसपी के समक्ष की है!

तेलीपारा आरके बूट हाउस के बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर आशुतोष ने बताया कि वह अपनी देवरीखुर्द दुकान से गत 26 अक्टूबर की रात बस स्टैंड होते हुएअ पने साथी अंकुश तिवारी के साथ दवाई लेकर अपने घर तेलीपारा जा रहा था!
वृन्दावन परिसर के पास उसकी बाइक को सरजू बगीचा निवासी शिवम् सिंह, सन्नी श्रीवास और देव यादव ने  क्रॉस किया. ठीक से बाइक चलाने की बात कहने पर तीनों ने गाली गलौज कर हाथ मुक्का लाठी से उसे पीट डाला और देख लेने की धमकी दी, इस वारदात में उसके सिर पेट दाहिने पैर और पीठ पर चोटे आई जिसकी रिपोर्ट पर सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी शिवम् सिंह, सन्नी श्रीवास और देव यादव के खिलाफ अपराध दर्ज किया. आरोपी का कहना है! कि घटना के 4 दिन बाद आरोपी शिवम् सिंह ने अपने पुलिस चाचा अवधेश सिंह के दम पर उसके खिलाफ उल्टे न सिर्फ झूठी FRI दर्ज करा दी बल्कि घटना स्थल भी बदल दिया, जबकि उसने घटना स्थल का CCTIVI फुटेज तक पुलिस को सौंपा है!
उसका कहना है! कि बिलासपुर में पुलिसिंग का आखिर कौन सा सिस्टम चल रहा है! कि मारखाने के बाद भी उसके खिलाफ झूठी रिपोर्ट दर्ज करा दी गई. और घटना स्थल भी बदल दिया गया.

वारदात का सीसीटीवी फुटेज

पीड़ित आशुतोष ने इसकी लिखित शिकायत आईजी, और एसएसपी के समक्ष कर न्याय की गुहार लगाई है!

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!