शादी करने का प्रलोभन देकर नाबालिक बालिका से बालात्कार
बिलासपुर. प्रार्थी ने दिनांक 06.11.2025 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी नाबालिक लड़के के पास ओप्पो कंपनी का मोबाईल मिलने पर मोबाईल के संबंध में पूछताछ करने पर लड़की ने बताई कि बहतराई का रहने वाला पंकज देवांगन मोहल्ले में आते-जाते जान पहचान बनाकर बातचीत करने लगा एवं बातचीत करने के लिए ही मोबाईल को दिया है, जो इसे बहला फूसलाकर अपने प्रेमजाल में फंसाकर पत्नि बनाकर रखने बात कहते हुये जबरन शारीरिक संबंध बनाया है, जिससे अपने लड़की को बातचीत करने के लिए मना करके मोबाईल को अपने पास रख लेने पर पंकज देवांगन दिनांक 05.11.2025 के रात्रि करीब 08.00 बजे घर में आकर लड़की से जबरन बातचीत करने का प्रयास करने लगा जिसे मना करने पर अश्लील गाली गलौच कर भाग गया है, प्रार्थी के उक्त रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया, थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक प्रदीप आर्या के नेतृत्व में टीम तैयार कर आरोपी पंकज देवांगन को रिपोर्ट के 12 घंटों के भीतर दिनांक 07.11.2025 को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।


