कबाड़ी दुकानों में चोरी की वस्तुओं की खरीदी-बिक्री पर कार्रवाई

 

 बिलासपुर. शहर में पिछले कुछ समय से यह शिकायतें प्राप्त हो रही थीं कि कुछ कबाड़ी दुकान संचालक चोरी की वस्तुओं की खरीदी-बिक्री में संलिप्त हैं। प्राप्त शिकायतों एवं मुखबिर सूचना के आधार पर थाना कोनी पुलिस द्वारा  09.11.2025 को कबाड़ियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान तीन कबाड़ी दुकानों पर छापामार कार्रवाई की गई, जिनमें निम्नलिखित व्यक्तियों से बड़ी मात्रा में अवैध कबाड़ (चोरी की आशंका वाले सामान) जब्त किए गए —
1. आरोपी: पवन सूर्यवंशी पिता सरोज लाल, उम्र 30 वर्ष, पता – मोहरा, थाना सीपत, हाणमु गतोरी कबाड़ी दुकान, थाना कोनी
जप्त माल: लोहे का टीना, पार्ट्स, राड एवं अन्य कबाड़ —
लगभग 03 क्विंटल, कीमत ₹6,600
2. आरोपी:  केशा बाई साहू पति स्व. रामलाल, उम्र 40 वर्ष, पता – गतोरी
जप्त माल: लोहे का टीना, पार्ट्स, सायकल के पार्ट्स, राड एवं अन्य कबाड़ —

लगभग 08 क्विंटल, कीमत ₹16,000
3. आरोपी: अकबर खान पिता स्व. लतीफ मोहम्मद, उम्र 42 वर्ष, पता – अशोक नगर, थाना सरकंडा

जप्त माल: लोहे का टीना, पार्ट्स, सायकल पार्ट्स एवं अन्य कबाड़ — लगभग 04 क्विंटल, कीमत ₹8,000

उक्त सभी प्रकरणों में थाना कोनी में अपराध क्रमांक 01/2025, 02/2025, एवं 03/2025 धारा 35(ख)(1)(ड) बीऐनएसएस, 303(2) बीऐनएसके तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!