नाबालिग लडक़ी को गाड़ी में भरकर ले गई आबकारी विभाग की टीम, मारपीट कर जंगल में छोड़ा

 

बिलासपुर। शराब केस में फंसाने की धमकी देकर आबकारी विभाग की टीम पर 20 हजार रुपए मांगने का आरोप है। आरोप है कि, आबकारी ने किराना दुकान के गल्ले से 15 हजार रुपए निकाल ली। फिर दुकानदार की 13 साल की बेटी को गाड़ी में भरकर ले गए। उसके साथ बेरहमी से मारपीट की और सुनसान जंगल में छोड़ दिया।
पचपेड़ी पुलिस ने बताया कि ग्राम भड़हा रेलहा निवासी पदुम बर्मन ने अपनी शिकायत में बताया कि, वह खेती किसानी करता है। साथ ही घर का खर्च निकालने के लिए किराना दुकान चलाता है। उसने पुलिस को बताया कि 5 नवंबर को वह दुकान में बैठा था। शाम करीब 5 बजे सफेद रंग की गाड़ी क्रमांक सीजी 08 यूए 0828 में आबकारी विभाग की टीम पहुंची। जिसमें 6 लोग सवार थे। इनमें एक वर्दीधारी महिला भी थी। दुकानदार पदुम बर्मन का आरोप है कि, टीम जबरदस्ती उसके घर में घुस गई। शराब बेचने का आरोप लगाकर उसके साथ गाली-गलौज करने लगे। जबकि मैं बताया कि शराब नहीं बेचता। चाहे तो घर और दुकान की तलाशी ले लो। इस दौरान आबकारी विभाग की टीम ने उससे 20 हजार रुपए की मांग की। पैसे नहीं देने पर उसके खिलाफ आबकारी एक्ट का केस दर्ज करने की धमकी देने लगे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!