November 12, 2025
जिला स्तरीय उद्यमिता कार्यशाला 13 को
बिलासपुर. रैम्प योजना के तहत छोटे एवं मझोले उद्यमियों के लिए “व्यापक उद्यमिता संवर्धन पहल के तहत एक दिवसीय जिला स्तरीय सेन्सिटाइजेशन कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। उद्योग विभाग द्वारा इस कार्यशाला का आयोजन 13 नवम्बर को सवेरे 11 बजे एसेल कस्तूरी अकादमी, राजगुरु कैम्पस, चोरभट्टी कला, कोटा रोड, गनियारी में किया जाएगा।
कार्यशाला का उद्देश्य जिले के एमएसएमई उद्यमियों, महिला उद्यमियों, स्व-सहायता समूह सदस्यों एवं युवाओं को सरकारी योजनाओं, वित्तीय सहायता, कौशल विकास, ई-कॉमर्स, ब्रांडिंग, निर्यात और बाजार विस्तार से संबंधित जानकारी प्रदान करना है।
यह कार्यशाला जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र एवं निटकॉन लिमिटेड के सहयोग से आयोजित की जा रही है। अधिक जानकारी के लिए श्री मनोज वर्मा ,मो. 9669854444 से संपर्क किया जा सकता है।


