जल संसाधन विभाग ने काम पूरा करने से पहले ठेकेदार को 53 लाख रूपए का किया भुगतान

बिलासपुर। जल संसाधन विभाग ने एनिकट का काम पूरा होने से पहले ही अफसरों ने ठेकेदार को 53 लाख रुपए भुगतान कर दिया गया है। जबकि काम अभी पूरा नहीं हुआ है। अफसरों ने गुपचुप तरीके से ठेकेदार को लाभ पहुंचाया है। इसकी भनक उच्चाधिकारियों को भी नहीं लगी है।
जल संसाधन संभाग के कोटा डिवीजन में 5.20 करोड़ की लागत से दबेना में एनीकट का निर्माण किया जा रहा है। एनीकट बनाने के लिए श्रृंगार कंस्ट्रक्शन्स के ठेकेदार को टेंडर मिला है, जिसने बिलो रेट में टेंडर लिया है। इस काम को पूरा कराने के लिए ठेकेदार से अतिरिक्त सुरक्षा निधि के तौर पर 53 लाख रुपए जमा कराई गई। नियम के अनुसार कोई भी ठेके में अतिरिक्त सुरक्षा निधि का भुगतान उसी शर्त में किया जाता है, जब ठेकेदार उस काम को पूरा करें। लेकिन, यहां तत्कालीन कार्यपालन अभियंता एवं मुख्य अभियंता ने काम पूरा होने के पहले ही जून 2024 में ठेकेदार को 53 लाख रुपए अतिरिक्त सुरक्षा निधि का भुगतान कर दिया है।

