आरआई के घर में एसीबी की दबिश, लेनदेन और आय के दस्तावेज किया जब्त
पटवारी से आरआई बने हैं अभिषेक सिंह के घर छापेमारी की कार्रवाई की
बिलासपुर। एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीम ने आरआई के घर में छापामार कार्रवाई की। पटवारी से आरआई बनने की परीक्षा में धांधली की शिकायत मिलने पर दबिश दी गई। एसीबी की टीम ने आरआई के मकान से लेनदेन व आय से संबंधित दस्तावेज जब्त किया गया है।
साल 2024 में पटवारी से आरआई बनने के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायत सरकार को मिली थी। इसके बाद से ही एसीबी व ईओडब्ल्यू की टीम जानकारी जुटा रही थी। बुधवार को टीम ने छापामार कार्रवाई की। सुबह से टीम मिनोचा कॉलोनी निवासी आरआई अभिषेक सिंह के मकान में रेड किया। वर्तमान में अभिषेक सिंह सूरजपूर में पदस्थ हैं। अधिकारियों के आवास, कार्यालय, निजी ठिकानों और पैतृक संपत्तियों की जांच की। अफसरों ने डिजिटल उपकरण, बैंक विवरण, प्रॉपर्टी कागजात और संदिग्ध ट्रांजैक्शन से जुड़े दस्तावेज जब्त किया है। आरआई समेत उसके परिजनों से पूछताछ की गई। दस्तावेजों की भी जांच कर रही है।


