प्लांट खोलने के विरोध में ग्रामीणों ने जनसुनवाई में किया हंगामा

 

बिलासपुर। तखतपुर ब्लॉक में आईएमएईसी स्टील एंड पावर लिमिटेड खोले जाने का स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया। 19 नवंबर को इसे लेकर जनसुनवाई थी। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए हंगामा मचाया। पुलिस ने जनसुनवाई में बाधा डालने वाले आंदोलनकारियों को पकड़ लिया। वहीं, पर्यावरण विभाग ने विरोध और हंगामे के बाद भी जनसुनवाई की औपचारिकता पूरी कर ली। ग्रामीणों ने प्लांट लगने से होने वाली पानी, प्रदूषण और सडक़ों की समस्या को लेकर विरोध जताया है।

तखतपुर क्षेत्र के ग्राम सकर्रा में आईएमएईसी स्टील एंड पावर लिमिटेड की स्थापना को लेकर 19 नवंबर को जनसुनवाई रखी थी। इससे पहले ही स्थानीय लोगों ने जनसुनवाई का विरोध करते हुए 3 नवंबर को पर्यावरण प्रदूषण मंडल के क्षेत्रीय कार्यालय में आवेदन पत्र दिया था। लेकिन, उनके इस आवेदन को नजरअंदाज करते हुए नियमों को दरकिनार कर जनसुनवाई आयोजित की गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि ग्राम सकर्रा से लगे हुए ग्राम बेलमुंडी में कोलवासरी पहले से संचालित है। कोलवाशरी प्रबंधन के द्वारा सीएसआर राशि से किसी भी प्रकार का विकास कार्य नहीं कराया गया है। सामाजिक कल्याण की राशि क्षेत्र में स्वास्थ्य जांच, वृक्षारोपण, तालाब, पचरी, रोड निमार्ण, गरीब बच्चों की शिक्षा प्रदान करने की समूचा खर्च उठाना अनुबंध पत्र में लिखा जाता हैं। मगर क्षेत्र की सडक़ों की हालत जर्जर है। कोयले के डस्ट से बिमारियां फैल रही है। उद्योग से लगे हुए किसानों की फसलों का मुआवजा कलेक्टर दर पर किया जाना होता है। लेकिन, प्रबंधन ने कोई भी मुआवजा नहीं दिया है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!