संविधान दिवस पर हुई प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता
बिलासपुर. महाराणा प्रताप महाविद्यालय उस्लापुर में संविधान दिवस के अवसर पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर प्राचार्य डॉ.अनिता सिंह द्वारा माल्यार्पण कर किया गया ।
तत्पश्चात डॉक्टर आम्बेडकर के जीवन आदर्शो से छात्रों को अवगत कराते हुए कहा कि जीवन के सोलह संस्कारों के सोलह अधिकारों से संविधान का घनिष्ठ संबंध है । जन्म से लेकर जीवनपर्यन्त सोलह संस्कारों और जीवन की अलग-अलग भूमिकाओं में संविधान हमारी रक्षा करता है ।
इस अवसर पर महाविद्यालय में क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों ने सहभागिता कर आम्बेडकर जी के विचारों को साझा किया। क्वीज का आयोजन निधि जयसवाल (सहायक प्राध्यापक-कम्प्यूटर विभाग) ने किया ।मंच संचालन आदित्य कुमार तथा आभार ज्ञापन दुर्गेश कुमार ने किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर खुशी(बीएससी प्रथम सेमेस्टर)द्वितीय राज श्रीवास(बीसीए तृतीय सेमेस्टर) तृतीय स्थान आदित्य कुमार (बीए प्रथम सेमेस्टर) ने प्राप्त किया ।


