महापौर पूजा विधानी ने किया कंपनी गार्डन का निरीक्षण
बिलासपुर। महापौर पूजा विधानी ने शहर के व्यस्ततम गार्डन कंपनी गार्डन के निरीक्षण करने पहुंची। जहां पर बच्चों के झूलने वाले झूले टूटे हुए मिले। ओपन जिम की मशीन खराब मिली। जिसे महापौर ने तत्काल ठीक कराने के निर्देश उद्यान विभाग के प्रभारी श्रीकांत नायर को दिए। इसके अलावा कम्पनी गार्डन में सीसी कैमरा लगाने के भी निर्देश दिए। वहीं, कचरा डालने के लिए रखे गए लगभग सभी डस्टबिन या तो क्षतिग्रस्त हैं या बेहद गंदे हैं। पौधों की पत्तियों की नियमित कटिंग नहीं हो रही है। इससे वह भी अस्त व्यवस्त हो गए हैं। बच्चों के जहां झूले लगे हैं वहां भी अव्यवस्था का आलम है। इसके चलते उन्हें चोट लगने का अंदेशा है। उद्यान का रखरखाव सही ढंग से नहीं होने के कारण ऐसी स्थिति होना पाया गया है। महापौर ने तत्कालीक रूप से गार्डन की साफ-सफाई और छोटे-छोटे मरम्मत का काम पूरा कराने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान उद्यान विभाग के चेयरमेन कुसुम महाबली कोसले एमआईसी सदस्य श्याम साहू आम नागरिक उपस्थित रहे।


