एंबुलेंस नहीं मिलने से घायल जीआरपी जवान की मौत के लिए स्वास्थ्य मंत्री जिम्मेदार

रायपुर/30 नवम्बर 2025। एम्बुलेंस नही मिलने के कारण रायगढ़ में सड़क दुर्घटना में घायल जवान मौत के लिये स्वास्थ्य मंत्री को जिम्मेदार ठहराते हुए प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार बनने स्वास्थ्य व्यवस्था लड़खड़ा गई है। एंबुलेंस नहीं मिलने के कारण रायगढ़ में पदस्थ जीआरपी के जवान की मौत हो गई समय पर एंबुलेंस मिलता तो घायल जवान की इलाज हो जाती है और उसके जीवन बचाई जा सकती थी। प्रदेश में एंबुलेंस की व्यवस्था बेहद खराब है, एंबुलेंस नहीं मिलने कारण लगातार घटनाएं हो रही है कहीं पर गर्भवती महिला को खाट पर लादकर अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। एंबुलेंस रास्ते में खराब होकर खड़ी हो जा रही है, डीजल खत्म हो रहा है, एंबुलेंस में प्राथमिक उपचार एवं ऑक्सीजन नहीं होने के कारण घायलों की मौत हो रही है, बार-बार सूचना देने के बाद भी एंबुलेंस नहीं पहुंच पाती है जिससे दुर्घटना में घायल मरीज का इलाज नहीं हो पा रहा है और उसकी मौत हो जा रही है। बस्तर संभाग में फूड पॉइजनिंग के दौरान भी बार-बार सूचना देने के बाद एंबुलेंस नहीं पहुंच पाया जिसके चलते कई लोगों की मौत हो गई थी, एक प्रकार से स्वास्थ्य व्यवस्था खत्म हो गई है, लोगों का भरोसा सरकारी अस्पताल और सरकारी एंबुलेंस से उठ रहा है।

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधार नहीं पा रहे हैं, सरकारी अस्पतालों में इलाज नहीं हो पा रहा है सरकारी एंबुलेंस मरीज को लाने के बजाय कहीं पर सीमेंट ढोते हुए पकड़े जा रहे हैं, शराब की तस्करी करते पकड़ा रहे हैं और यह सब स्वास्थ्य मंत्री के गैरजिम्मेदार होने के कारण हो रहे हैं रायगढ़ में एंबुलेंस नहीं मिलने कारण जीआरपी के घायल जवान की मौत के लिए स्वास्थ्य मंत्री जिम्मेदार है इस घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए स्वास्थ्य मंत्री को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!