December 1, 2025
गांजा पिलाने को लेकर विवाद, युवकों के बीच हिंसक संघर्ष
बिलासपुर। रेलवे स्टेशन क्षेत्र के साईं मंदिर के पास गांजा पिलाने की बात को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद देखते-देखते इतना बढ़ गया कि युवकों के दो पक्ष आमने-सामने आ गए और एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की जमकर पिटाई कर दी। मारपीट में घायल युवक सड़क किनारे पड़ा रहा, जबकि उसका साथी वीडियो में कुछ लोगों के नाम लेकर मारपीट की वजह समझाने की कोशिश करता नजर आया। वायरल हुए इस वीडियो ने इलाके में सनसनी फैला दी और स्थानीय लोग इस घटना पर चर्चा करने लगे। कई लोग पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं कि आखिर इस तरह के संघर्ष के दौरान क्यों कोई समय पर हस्तक्षेप नहीं कर सका। घटना की जानकारी मिलते ही तारबाहर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल युवक को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर आवश्यक कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है


