सिम्स ए.आर.टी. सेंटर संभाग के हजारों मरीजों के लिए बना जीवन रेखा

 

बिलासपुर. विश्व एड्स दिवस के अवसर पर सिम्स बिलासपुर में एचआईवी संक्रमित मरीजों के उपचार, सुविधाओं और किए जा रहे प्रयासों की विस्तृत जानकारी साझा की गई। वर्तमान में एचआईवी रजिस्ट्रेशन की कुल संख्या 9413 है, जिसमें 5484 पुरुष, 3303 महिलाएं, 72 ट्रांसजेंडर, 300 पुरुष बच्चे और 254 महिला बच्चे शामिल हैं। वहीं वित्तीय वर्ष 2025-26 में 384 पुरुष, 172 महिलाएं और 2 ट्रांसजेंडर सहित कुल 578 नए मरीज पंजीकृत किए गए हैं। फिलहाल 4885 मरीज Alive on ART हैं।

सिम्स में स्थापित ए.आर.टी. सेंटर न सिर्फ बिलासपुर, बल्कि पूरे संभाग और आसपास के जिलों—जांजगीर-चांपा, मुंगेली, बेमेतरा, कोरबा, रायगढ़, बलौदाबाजार, जशपुर, मनेंद्रगढ़, कोरिया, सारंगढ़ सहित कई राज्यों के मरीजों के लिए उम्मीद का केंद्र बना हुआ है।

Tags:, ,

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!