February 17, 2020
नई पहल ने स्कूली बच्चों को पुस्तकें बांटी
बिलासपुर. समाजिक संस्था एक नई पहल द्वारा शहर से सटे ग्राम हरदी कलां के स्कूल सरस्वती शिशु मंदिर में छात्र छात्राओं को स्वेटर का वितरण किया गया। सर्वप्रथम सरस्वती पूजा अर्चना कर विश्व कल्याण के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई उसके पश्चात् बच्चो को तीन ग्रुप में बांट उनमें खेलकूद प्रतियोगिता करवा कर प्रथम व द्वितीय आए बच्चो को मेडल पहना कर सम्म्मनित किया गया। सर्वधिक उपस्थिति वाले बच्चों को ज्ञान वर्धक पुस्तके भेंट की गई। कार्यक्रम समाप्ति पर सभी बच्चो को चाकलेट बिस्कुट का वितरण कर हंसी खुशी घर विदा किया । इस गरिमामय कार्यक्रम में एक नई पहल के संयोजक सतराम जेठमलानी डॉ अनीता अग्रवाल , रेखा आहूजा , रत्नेश गुप्ता , चंद्रकांत साहू , पूनम अचंतानी , विशाल तंबोली , गीता चंदानी , पूजा तिवारी , सौम्या रंजीता , विनीता मा , दक्ष जीत , नित्यानंद अग्रवाल गीता तिवारी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।इस महती कार्यक्रम में शाला के शिक्षक अनिल कौशिक , चन्द्र प्रकाश आहेर , महेंद्र प्रसाद , रिंकी कौशिक , राजेश्वरी , रागिनी यादव , मधु कौशिक का सक्रिय योगदान रहा।