गहरी खाई में गिरने से बची यात्री बस, 1 की मौत, 5 घायल
बिलासपुर। बिलासपुर-पेंड्रा रोड के केंदा घाटी में मंगलवार शाम एक यात्री बस मोड़ पर कंक्रीट वॉल से टकराकर बेकाबू होकर पलट गई। पास स्थित पेड़ के सहारे बस टिक गई, वरना पेड़ के बगल में करीब 40 फीट गहरी खाई में गिरकर बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे में एक यात्री की मौत हो गई, जबकि पांच यात्री घायल हो गए हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना कोटा थाना क्षेत्र के केंदा चौकी इलाके में हुई है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
कोटा पुलिस ने बताया कि बस दीप ट्रैवल्स की थी और यह बिलासपुर और मरवाही के बीच चलती है। बस मरवाही से बिलासपुर के लिए रवाना हुई थी। इसे ड्राइवर अर्जुन कश्यप चला रहे थे और बस में 31 यात्री सवार थे। देर शाम पेंड्रा और गौरेला होते हुए बस कारीआम के आगे केंदा घाटी पहुंची। इस मार्ग पर जर्जर सडक़ और निर्माण कार्य चल रहा था, जिसके कारण सडक़ की स्थिति बेहद खराब थी। घाटी में जगह-जगह खतरनाक मोड़ हैं। जर्जर सडक़ पर एक मोड़ में बस बेकाबू हो गई और देखते ही देखते सडक़ किनारे बनी कंक्रीट दीवार से टकराते हुए पेड़ के सहारे दो पहियों पर लटक गई। इससे भीतर बैठे यात्री एक तरफ गिर पड़े। हादसे में ग्राम केंदा सेमरी निवासी यशपाल कंवर (20) को गंभीर चोटें आईं, जबकि पांच अन्य यात्री भी घायल हो गए।


