एक क्लिक में पढ़े ख़ास ख़बरें…


सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण 20 फरवरी से 2 मार्च तक :  सैनिक स्कूल अंबिकापुर में सत्र 2020-21 में कक्षा 6वीं तथा 9वीं में 5 जनवरी 2020 को हुए अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश लिखित परीक्षा परीक्षा परिणाम घोषित होने के उपरांत चयनित विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण 20 फरवरी से 2 मार्च तक होगा। चयनित विद्यार्थियों को स्वास्थ्य परीक्षण हेतु अपने रोल नंबर के अनुसार शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के संबद्ध चिकित्सालय अम्बिकापुर जिला सरगुजा में सुबह 8.30 बजे उपस्थित होना अनिवार्य है। यदि अभ्यर्थी निर्धारित किये गये दिनांक एवं समय पर उपस्थित नहीं होता है तो अनुपस्थित माना जायेगा एवं उन पर पुनर्विचार नहीं किया जायेगा। लिखित परीक्षा का परिणाम सैनिक स्कूल के वेबसाईट www.sainikschoolambikapur.org.in पर भी अपलोड कर दिया गया है। चयनित विद्यार्थियों का रोल नंबर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय बिलासपुर मंे चस्पा कर दिया गया है।

फाईलेरिया उन्मूलन हेतु सामूहिक दवा सेवन कराया जाएगा 24 से 26 फरवरी तक :  जिले में राष्ट्रीय फाईलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत सामूहिक दवा सेवन 24, 25 एवं 26 फरवरी 2020 को कराया जाएगा। साथ ही 29 फरवरी 2020 को माॅपअप राउंड भी किया जाएगा। बिलासपुर जिले के 24 लाख 31 हजार 856 जनसंख्या को दवा सेवन कराने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके लिये 3476 दलों का गठन किया गया है। फाईलेरिया रोग के उन्मूलन हेतु सभी लोगों को डीईसी दवा एवं एल्बेंडाजोल दवा का सेवन कराया जाएगा। आंगनबाड़ी केन्द्रों और स्कूलों में बच्चों को डीईसी दवा एवं एल्बेंडाजोल दवा का सेवन कराया जाएगा। फाईलेरिया दिवस हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में मितानिन, स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला, पुरूष एवं ए.एन.एम तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा डीईसी एवं एलबेंडाजोल का सेवन कराया जाएगा। शहरी क्षेत्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सर्विलेंस कार्यकर्ता (मलेरिया) के द्वारा डीईसी एवं एलबेंडाजोल का सेवन कराया जाएगा। जिला मलेरिया अधिकारी बिलासपुर ने बताया कि डीईसी की गोली फाईलेरिया संक्रमण को रोकने के लिये एवं एल्बेंडाजोल गोली का सेवन कृमि से मुक्त होने के लिये किया जाता है। फाईलेरिया को हाथी पांव भी कहते है। यह रोग फाईलेरिया संक्रमणवाही मच्छर (क्यूलेक्स) के बार-बार काटने से होता है। हाथ-पैर, अंडकोष व शरीर के अन्य अंगों में सूजन हाथीपांव के लक्षण हैं। प्रारंभ में यह सूजन अस्थायी हो सकती है, किन्तु बाद में स्थायी और लाईलाज हो सकती है। क्यूलेक्स मच्छर गंदे पानी में पनपता है। अतः अपने घर के आसपास गंदा पानी एकत्रित ना होने दें तथा निरंतर साफ-सफाई रखें एवं सावधानी बरतें।

कोनी में प्लेसमेंट कैम्प 19 फरवरी को : माॅडल करियर सेंटर कोनी बिलासपुर द्वारा 19 फरवरी 2020 को दिव्यांगजनों हेतु प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें दिव्यांगजन हेतु मेसर्स क्रिस्टल कारीगर फर्नीचर, रायपुर द्वारा एजंेट, फर्नीचर कारीगर एवं कारपेंटर हेतु कुल 110 पदों के लिये भर्ती की कार्यवाही की जाएगी। उक्त पदों हेतु योग्यता कम से कम 8वीं उत्तीर्ण है तथा मेसर्स नारायणी मल्टीस्पेसिलिटी हाॅस्पिटल बिलासपुर द्वारा 2 पदों पर एक्स-रे टेक्नीशियन पद पर भर्ती की जायेगी। उक्त पदों हेतु योग्यता डिप्लोमा एक्स-रे टेक्नीशियन है। आवेदकों को समस्त शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण-पत्रों/फोटो सहित जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बिलासपुर में शामिल हो सकते हैं। विस्तृत जानकारी हेतु कार्यालयीन सूचना पटल का अवलोकन कर सकते हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!