तालाब में मिला महिला शव, जांच में जुटी पुलिस

 

बिलासपुर। तालाब में महिला का शव मिला है। जिससे गांव में हड्कंप मच गया है। सूचना पर सकरी पुलिस की टीम जांच करने मौके पर पहुंची। शव को तालाब के अंदर से बाहर निकाला गया। पुलिस ने पीएम क बाद शव परिजन को सौंप दिया है। इस मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

सकरी पुलिस ने महिला की पहचान ग्राम अमेरी के सतनाम नगर निवासी चंद्रकली कुर्रे पति सुभाष कुर्रे (40) के रूप में की गई। सकरी थाना प्रभारी विजय चौधरी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में यह सामने आया है कि महिला को शराब पीने की लत थी और शनिवार रात भी उसने शराब का सेवन किया था। आशंका जताई जा रही है कि अत्यधिक नशे की हालत में संतुलन बिगडऩे से वह तालाब में गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई। हालांकि पुलिस इस मामले को पूरी गंभीरता से लेते हुए सभी पहलू की जांच कर रही है। पीएम रिपोर्ट में महिला की मौत के कारण स्पष्ट होगा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!