शहर वासियों के साथ मिलकर बिलासपुर को दिलाएंगे स्वच्छ सर्वेक्षण में प्रथम स्थान

 

अरपा प्रोजेक्ट,स्वच्छता, समेत स्मार्ट सिटी की सभी योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन किया जाएगा.. प्रकाश कुमार सर्वे

बिलासपुर। स्वच्छ सर्वेक्षण में बिलासपुर ने पूरे देश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। शहर वासियों के सहयोग से इसे प्रथम स्थान में लाएंगे। स्वच्छता एक सतत रुप से चलने वाली और अनिवार्य प्रक्रिया है, जिसका क्रियान्वयन प्राथमिकता और गुणवत्ता के साथ होनी चाहिए। यह बातें बिलासपुर नगर निगम के नवपदस्थ कमिश्नर एवं स्मार्ट सिटी के एमडी आईएएस प्रकाश कुमार सर्वे ने कही।
पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए निगम तथा स्मार्ट सिटी के अंतर्गत चल रही योजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने ने कहा की शासन की जो योजनाएं है उन्हें बेहतर तरीके से समय पर पूरा कर उसका लाभ शहरवासियों को दिलाना प्राथमिकता रहेगी। निगम के जितने भी कार्य है उन सभी को शहर वासियों के सहयोग से पूरा करने का प्रयास होगा। निगम के अंतर्गत आने वाली सभी मूलभूत सुविधाओं और सेवा का निर्बाध रूप से लाभ सभी शहरवासियों को मिलता रहें, इस इस दिशा में काम किया जाएगा। इसके साथ ही निगम तथा स्मार्ट सिटी के अंतर्गत जितने भी विकास कार्य चल रहें हैं उसे समय सीमा के भीतर पूरा कराने का प्रयास किया जाएगा। निगम के प्रभारी कमिश्नर खजांची कुम्हार ने नवनियुक्त कमिश्नर को पदभार सौंपा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!