पुलिस आरक्षक को एसएसपी ने किया लाइन अटैच
बिलासपुर। पुलिस विभाग के आरक्षक अपने दोस्त से कार सर्विस सेंटर के कर्मचारी को जमकर पिटवाए। आरक्षक के दोस्त युवक ने बेल्ट निकालकर कर्मचारी को खुलेआम पीटा। पीडि़त युवक अपने बचाव के लिए नाराजगी की वजह पुछा, लेकिन आरोपी युवक मारता रहा। वहीं, पास में खड़े पुलिस आरक्षक ने भी युवक को मारने के लिए उकसाते रहा। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी रजनेश सिंह ने आरक्षक को लाइन अटैच कर दिया है। वहीं, मारपीट करने वाला आरोपी युवक फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
तखतपुर पुलिस ने बताया कि नमन देवांगन तखतपुर नगर में जेएमपी कॉलेज के सामने सर्विस सेंटर संचालित करता है। तखतपुर थाने में पदस्थ डायल 112 के आरक्षक रवि श्रीवास 20 दिसंबर को अपनी सरकारी गाड़ी की सर्विसिंग करवाने के लिए दिया था। इस दौरान सर्विसिंग सेंटर के कर्मचारी अन्य गाडिय़ों की सफाई कर रहा था। तब उन्होंने आरक्षक को इंतजार करने के लिए कहा। गुस्से में आकर आरक्षक सर्विसिंग सेंटर से बाहर निकला। करीब 10 मिनट बाद अपने एक दोस्त राजेश यादव पथरिया निवासी को लेकर आया। इस बीच कर्मचारी गाड़ी की सफाई कर रहा था। उसी समय आरक्षक रवि श्रीवास का दोस्त राजेश यादव आए और आरक्षक के इशारे पर राजेश ने गाली-गलौज करते हुए कर्मचारी के साथ हाथ थप्पड़ से जमकर मारपीट की। फिर आरोपी युवक ने बेल्ट निकालकर कर्मचारी पर हमला किया। इस दौरान आरक्षक रवि श्रीवास भी मारने के लिए उकसाता रहा। वहां मौजूद अन्य कर्मचारियों ने बीच-बचाव किया। तब जाकर मामला शांत हुआ।


