विशेषज्ञों ने फूड प्रोसेसिंग की नई तकनीकों से कराया अवगत

 

बिलासपुर। रैंप योजना अंतर्गत सेक्टर स्पेसिफिक ट्रेनिंग प्रोग्राम एमएफपी फूड प्रोसेसिंग में कृषि विज्ञान केंद्र बिलासपुर में संपन्न हुआ। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम सीएसआईडीसी रायपुर अंतर्गत प्रशिक्षण पार्टनर एनआईएमएसएमई हैदराबाद द्वारा आयोजित किया गया। कृषि विज्ञान केन्द्र के विषय विशेषज्ञों द्वारा फूड प्रोसेसिंग पर नई तकनीक, पैकेजिंग ,ब्रांडिंग मार्केटिंग और सर्टिफिकेशन पर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण उपरांत प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया। इस दौरान विशेषज्ञों ने एमएसएमई की उत्पादकता और प्रतिस्पर्धात्मकता में वृद्धि। रोजगार के अवसर पैदा करना और आय बढ़ाना। महिला उद्यमियों और कारीगरों को सशक्त बनाना। आत्मनिर्भर भारत अभियान को समर्थन देना। समेत अन्य विषयों की जानकारी दी। डिजिटल कौशल, वित्तीय प्रबंधन, तकनीकी उन्नयन और प्रमाणन, बाजार पहुंच, उद्यमिता विकास, विशिष्ट कौशल विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया।

Tags:,

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!