स्व. उषादेवी भंडारी स्मृति अखिल भारतीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आज से आगाज
बिलासपुर. स्व. उषादेवी भंडारी की स्मृति आयोजित होने वाले विनीत कप रात्रिकालीन लाइट वेट बॉल अखिल भारतीय क्रिकेट टूर्नामेंट स्थानीय खेल परिसर S E C L मुख्यालय के सामने आज से आगाज होने जा रहा है, जो कि आयोजन का 13वाँ वर्ष है।
आयोजन समिति के प्रमुख ईशान भंडारी निक्कू ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि दर्जनों टीमें इस टूर्नामेंट में भाग ले रही है जिसमें विभिन्न प्रदेशों के टीमें भाग ले रही है। टूर्नामेंट का आकर्षण मुख्यतः 11,11,111 रु. तथा एक खूबसूरत ट्राफी तथा द्वितीय पुरस्कार रु. 4,44,444 एवं ट्रॉफी तथा मैन ऑफ द सीरीज में रॉयल ईनफील्ड ( बुलेट बाइक) एवं बेस्ट बॉलर, बेस्ट बेस्टमैन , बेस्ट फील्डर, सहित प्रत्येक मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए आकर्षक उपहार दिया जाएगा
उन्होंने बताया कि खेल परिसर का मैदान क्रिकेट प्रेमी दर्शकों से खचाखच भरा रहता है। इस टूर्नामेंट के उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि बिलासपुर विधानसभा के विधायक एवं पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल जी , अध्यक्षता सुशांत शुक्ला , विशिष्ट अतिथि श्रीमती पूजा विधानी ( महापौर) , दीपक सिंह , विनोद सोनी, विजय ताम्रकार, प्रवीण दुबे ,रेखा पाण्डेय, रूपाली गुप्ता, होंगी।
28 दिसंबर को रात्रि 8 बजे से शानदार आतिशबाजी के साथ प्रतियोगिता का शुभारंभ आगंतुक अतिथियों द्वारा किया जाएगा।
श्री ईशान भंडारी जी ने बताया की 28 से प्रारंभ होने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 11 जनवरी को खेला जाएगा एवं इस आयोजन मे सद्भावना मैच भी खेले जाएंगे।


