December 28, 2025
जमुई में मालगाड़ी के 8 डिब्बे पटरी से उतरे
चंडीगढ़. बिहार के जमुई जिले में हावड़ा–किऊल रेलखंड पर शनिवार देर रात एक बड़ा रेल हादसा हुआ। आसनसोल मंडल (पूर्व रेलवे) के अंतर्गत लाहाबन और सिमुलतला स्टेशनों के बीच सिमुलतला के पास सीमेंट से लदी एक मालगाड़ी के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन अप और डाउन दोनों लाइनों पर रेल परिचालन बुरी तरह प्रभावित हो गया।
रेलवे के अनुसार यह दुर्घटना 27 दिसंबर की रात करीब 11:25 बजे किलोमीटर संख्या 344/05 पर हुई। मालगाड़ी जसीडीह से झाझा की ओर जा रही थी, तभी टेलवा बाजार हाल्ट के पास पुल संख्या 676 के समीप अचानक उसके डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे के बाद डिब्बे पुल के पास ही रह गए, जबकि इंजन करीब 400 मीटर आगे जाकर रुका। चालक और गार्ड ने तुरंत सिमुलतला स्टेशन को सूचना दी।


