शराब पार्टी के बाद युवक की संदिग्ध मौत, जांच में जुटी पुलिस
बिलासपुर. दोस्तों के साथ शराब पार्टी करने के बाद युवक बेहोशी हालत में खून से लथपथ सडक़ किनारे मिला है। उसके सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पीएम के बाद परिजन को सौंप दिया है।
सरकंडा पुलिस ने बताया कि सरकंडा के बंगाली पारा निवासी ओमप्रकाश श्रीवास उर्फ भोला (40) अपने दोस्तों के साथ शराब पार्टी कर रहा था। इसी दौरान अत्यधिक नशे की हालत में उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और वह बेहोश हो गया। हालत गंभीर होते देख उसके दोस्तों ने तत्काल उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू किया। इसके बाद भी ओमप्रकाश की हालत में सुधार नहीं हुआ। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को मौत की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल मौत के कारणों को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह तय हो पाएगा कि मौत शराब के अधिक सेवन, किसी बीमारी या अन्य कारणों से हुई है। मामले की जांच सरकंडा पुलिस द्वारा की जा रही है और मृतक के दोस्तों से भी पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पुलिस पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


