शासन प्रशासन की निगरानी में संपन्न हुआ बिलासपुर प्रेस क्लब का चुनाव, विकास पैनल के अजीत मिश्रा बने अध्यक्ष
बिलासपुर। बिलासपुर प्रेस क्लब का चुनाव शासन प्रशासन की निगरानी में संपन्न हुआ। इस गरिमामयी चुनाव में विकास पैनल के अजीत मिश्रा और पूरी टीम ने जीत दर्ज की। इस महत्वपूर्ण चुनाव की बागडोर तिलकराज सलूजा, वीरेन्द्र गहवई, दिलीप अग्रवाल, रवि शुक्ला, सादाब खान, जफर भाई आदि ने संभाला। पैनल के अजीत मिश्रा, संदीप करिहार, विजय क्रांति तिवारी, किशोर सिंह, हरिकिशन गंगवानी और कैलाश यादव विजयी हुए।
प्रेस क्लब चुनाव में विकास पैनल ने आशीर्वाद एवं विकल्प पैनल को करारी शिकस्त दी। यह संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया फर्म्स एवं सोसायटी के उप पंजीयक तथा नियुक्त चुनाव अधिकारी की देखरेख में पूरी वैधानिकता के साथ संपन्न हुई। सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक चले मतदान में कुल 447 वैध मतदाताओं में से 386 पत्रकार सदस्यों ने मताधिकार का प्रयोग किया.
नव-निर्वाचित अध्यक्ष अजीत मिश्रा ने अपनी जीत को सभी पत्रकार साथियों की जीत बताते हुए कहा कि प्रेस क्लब को और अधिक सशक्त, पारदर्शी एवं पत्रकार हितैषी बनाने के लिए विकास पैनल पूरी निष्ठा से कार्य करेगा।


