स्व.ऊषा देवी भंडारी अखिल भारतीय क्रिकेट प्रतियोगिता “विनीत कप” का आतिशबाजी के साथ आग़ाज़

बिलासपुर। स्व.ऊषा देवी भंडारी  अखिल भारतीय रात्रिकालीन टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता विनीत कप के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में  विधायक अमर अग्रवाल शामिल हुए।कार्यक्रम की अध्यक्षता बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने की।वही बतौर विशिष्ट अतिथि बिलासपुर नगर निगम की महापौर पूजा विधानी,सभापति विनोद सोनी,भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सिंह ठाकुर,वरिष्ठ पार्षद एवं एम आई सी सदस्य विजय ताम्रकार,भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रवीण दुबे,भाजपा पार्षद एवं एम आई सी सदस्य रूपाली गुप्ता एवं रेखा ओमप्रकाश पाण्डेय हुए। सभी अतिथियों द्वारा स्व.उड़ा देवी भंडारी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलन कर विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।तत्पश्चात अतिथियों द्वारा प्रतियोगिता की इनामी ट्रॉफी का अनावरण किया गया इस अवसर पर हुई मनमोहक आतिशबाजी ने सभी दर्शकों का दिल जीत लिया।

उद्घाटन सत्र के दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमर अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि मैं पिछले 13 वर्षों से जबसे यह प्रतियोगिता प्रारंभ हुई थी इस आयोजन में आ रहा हूं और प्रत्येक वर्ष कुछ न कुछ नया देखने को मिलता है।उन्होंने प्रमुख निक्कू भंडारी और उनकी पूरी टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इन सभी की लगन और खेल प्रेम का ही परिणाम है कि इस आयोजन के कारण भी बिलासपुर का नाम पूरे देश में हो रहा है देश भर से टीमें हमारे बिलासपुर में आकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रही है जो कि सराहनीय है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा कि मेरे लिए बड़े ही हर्ष का विषय है इस इतना बड़ा आयोजन मेरे क्षेत्र में हो रहा है और यह आयोजन प्रत्येक वर्ष एक नए आयाम को छूने के लिए जाना जाता है इस वर्ष भी इस प्रतियोगिता की इनामी राशि 11 रुपए पूरे देश में सबसे अधिक इनामी राशि है।मै इस आयोजन के प्रमुख ईशान भंडारी और उनकी पूरी टीम को साधुवाद देता हूं कि अपनी माता की स्मृति में यह आयोजन करा कर खेल एवं खेलप्रेमियों के लिए बहुत ही सार्थक कर कर रहे हैं।
इस अवसर पर बिलासपुर नगर निगम की महापौर पूजा विधानी ने आयोजन समिति को बधाई देते हुए कहा कि जैसी तैयारियों और सुविधाओं के साथ यह प्रतियोगिता हो रही है उसे देख कर वास्तव में बहुत प्रसन्नता हो रही है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!