‘Bigg Boss 14’ में होस्ट नहीं होंगे Salman Khan, इस वजह से हैं मेकर्स से नाराज!
नई दिल्ली. ‘बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13)’ को खत्म हुए दो दिन बीत चुके हैं वहीं अब इस मोस्ट कंट्रोवर्शियल शो के आगामी सीजन को लेकर एक आश्चर्यजनक बात सामने आने लगी है. बीते कई 8 सीजन से इस शो को बॉलीवुड स्टार सलमान खान (Salman Khan) हो कर रहे हैं. लेकिन अब वह मेकर्स इसे इतने नाराज हैं कि इस शो को छोड़ने का फैसला कर चुके हैं. इस फैसले के पीछे की वजह क्या है आइए हम आपको बताते हैं…
इस सीजन यानी ‘बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13)’ का खिताब टीवी के जाने-माने एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) ने अपने नाम किया. लेकिन उनके जीतते ही विजेता को लेकर रियल और सोशल मीडिया की दुनिया में विवाद का सिलसिला शुरू हो गया है. लेकिन अब ऐसा सुनने में आ रहा है कि इस फैसले के बाद सलमान खान (Salman Khan) ने भी अब शो से हाथ खींच लिए हैं.
खबर के अनुसार लगातार इस टीवी शो पर आरोप लग रहे हैं कि वो सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) को लेकर बायस्ड हैं. अब इस बीच खबर सामने आ रही है कि जिसे सुनकर इस टीवी शो के फैंस को तगड़ा झटका लगने वाला है. कलर्स के पक्षपाती रवैये को देखकर बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) काफी नाराज हो गए हैं. इसी के चलते उन्होंने फैसला किया कि वो बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) को होस्ट नहीं करने वाले है.
हालांकि ऐसा नहीं है कि सलमान खान पहली बार इस शो को छोड़ने की बात कह रहे हैं. इसके पहले भी कई बार सलमान के शो छोड़ने की बात सामने आ चुकी है. ‘बिग बॉस 13’ में ही बीच सीजन में खबर आई थी कि तबियत खराब होने के कारण सलमान शो छोड़ रहे हैं. लेकिन अब सलमान इस शो में नजर आएंगे या नहीं यह तो वक्त ही बताएगा.