मानक स्तर के मॉडिफाइड साइलेंसर लगकर वाहन चालन करने वाले वाहन चालकों एवं वाहनो पर की गई सख्त कार्यवाही
बिलासपुर. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के दिशा निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रामगोपाल करियारे के पर्यवेक्षण में आज बिलासपुर मैं अवैध रूप से मोडिफाइड साइलेंसर बेचने वाले विक्रय स्थल का औचक निरीक्षण किया गया। जहां पर मोडिफाइड साइलेंसर को अनाधिकृत रूप से विक्रय कर शहर में साइलेंसर से सुरक्षा मानकों का उल्लंघन करते हुए मानक स्तर से तीब्र आवाज निकाल कर लोगों को भय ग्रस्त एवं अनावश्यक ध्यान विचलित करने वाले वाहनों पर आवश्यक कठोर और प्रभावी कार्यवाही की गई है।
इस दौरान ही थाने एवं यातायात पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा आसूचना के आधार पर ऐसे सभी स्थलों का औचक निरीक्षण किया गया जहां पर मोडिफाइड साइलेंसर लगा करके शहर में वाहन चालन के दौरान साइलेंसर के माध्यम से अमानक स्तर का आवाज निकाल कर लोगों को वाहन चालन के दौरान भयकृत किया जाता है।
शहर में लगातार मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर यातायात नियमों का गंभीर उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है वही ऐसे वाहनों पर नियमानुसार सख्त से सख्त कार्रवाई करते हुए मोडिफाइड साइलेंसर को तत्काल निकलवा कर उसके स्थान पर मन की स्टार का साइलेंसर लगवाई जा रही है तथा उन्हें समझाइस देते हुए शपथ पत्र भरवा कर ही ऐसे वाहन चालकों को वाहन प्रदान की जा रही है साथ ही जिस मामले में युवाओं के द्वारा वाहनों का चालन किया जा रहा है और मॉडिफाइड साइलेंसर का उपयोग की जा रही है ऐसे वाहन चालकों के माता-पिता अभिभावकों को भी यातायात मुख्यालय बुलाकर शहर में खतरनाक तरीके से स्टंटिंग करते हुए वाहन न चलाने हेतु हिदायत दिया जा रहा है।
कार्यवाही दौरान तेजी एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलन पर इसके गंभीर परिणामों से भी उनके माता-पिता विभाग को अवगत कराई जा रही है इस कार्रवाई के क्रम में शहर के समस्त मोटर गैरेज एवं ऑटो पार्ट्स विक्रेताओं को सख्त हिदायत एवं समझाइस दिया गया है कि दोबारा इस तरीके का मोडिफाइड साइलेंसर पाए जाने की स्थिति में उनके ऊपर और गंभीर से गंभीर धाराओं के तहत कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
साथ ही ऐसे दुकान संचालकों के दुकानों को नगर निगम एवं के द्वारा ब्लेक ब्लैकलिस्टेड किए जाने के संबंध में प्रतिवेदन यातायात मुख्यालय बिलासपुर के द्वारा भेजी जाएगी ताकि ऐसे ऑटो पार्ट्स के विक्रेताओं को प्रतिबंधित किया जा सके। जिनके द्वारा शहर में अमानक स्तर के साइलेंसर का विक्रय कर शहर सुगम और सुरक्षित आवागमन को बाधित की जाती है।
विदित हो कि यातायात पुलिस बिलासपुर के द्वारा लगातार शराब एवं नशे का सेवन कर वाहन चालन, तेजी एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चालन, मोबाइल का उपयोग करते हुए वाहन चालन, गलत दिशा में वाहन चालन एवं माल वाहक यान में वाहन चालन पर लाइसेंस निलंबन हेतु प्रतिवेदन आरटीओ विभाग को भेजी जा रही है वहीं मोडिफाइड साइलेंसर का उपयोग करते हुए खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले प्रत्येक वाहन चालन के प्रकरण में भी लाइसेंस निलंबन एवं वाहनों को ब्लैक लिस्टेड किए जाने के संबंध में प्रतिवेदन भेजी जा रही है।
उक्त कठोर एवं सख्त कार्रवाई के दौरान डीएसपी शिवचरण परिहार, टेंगों-निरी. सईद अख्तर, ऊनि पी आर मंडावी, स उ नि वीरेंद्र नेताम, दीपक तिवारी, सुरेंद्र तिवारी, इंदल प्रसाद, सुनील यादव एवं सम्बन्धित थाने के अधिकारी व स्टाफ उपस्थित थे।


