स्व. उषा देवी भंडारी स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता में शेफाली बग्गा और मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर बढ़ाएंगी आयोजन की शान

 

बिलासपुर. स्वर्गीय उषा देवी भंडारी जी की स्मृति में आयोजित प्रतिष्ठित रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता  में खेल प्रेमियों और शहरवासियों के लिए खास बन गई है। खेल परिसर में चल रहे इस टूर्नामेंट में हर रात रोमांच चरम पर है और अब सभी की निगाहें ग्रैंड फिनाले पर टिकी हैं।

अब तक खेले गए मुकाबलों में एके एमजी सारिका सारिक भोपाल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीधे फाइनल में प्रवेश कर लिया है। वहीं दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 10 जनवरी (शनिवार) रात 8 बजे से अमरकंटक हेल्थ सेंटर और मोनू गोहेल जोहेब रायगढ़ 11 के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले का विजेता 11 जनवरी को होने वाले फाइनल में भोपाल की टीम से भिड़ेगा।

क्रिकेट के साथ ग्लैमर और एंटरटेनमेंट का महाकुंभ

इस बार का फाइनल सिर्फ क्रिकेट तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि यह ग्लैमर, एंटरटेनमेंट और सेलेब्रेशन का भव्य मंच बनने जा रहा है। समापन समारोह को खास बनाने के लिए मैदान पर मौजूद रहेंगी मशहूर एक्ट्रेस और एंकर शेफाली बग्गा और बॉलीवुड अभिनेत्री व मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर। दोनों सितारों की मौजूदगी ने आयोजन को लेकर उत्साह कई गुना बढ़ा दिया है।

शेफाली बग्गा की एंकरिंग से बढ़ेगा रोमांच

अपनी बेबाक और ऊर्जावान एंकरिंग के लिए जानी जाने वाली शेफाली बग्गा फाइनल मुकाबले में दर्शकों का उत्साह चरम पर पहुंचाने के लिए तैयार हैं। उनकी तेज़तर्रार प्रस्तुति न केवल मैच के हर पल को खास बनाएगी, बल्कि युवाओं के बीच इस आयोजन को और भी लोकप्रिय बनाएगी।

मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर की मौजूदगी से बढ़ेगी चमक

मिस वर्ल्ड 2017 का खिताब जीतकर देश का नाम रोशन करने वाली मानुषी छिल्लर की शिरकत इस आयोजन को राष्ट्रीय स्तर की पहचान दे रही है। उनके आने की खबर से सोशल मीडिया पर पहले ही चर्चाओं का दौर शुरू हो चुका है। दर्शकों में उनके लाइव दर्शन को लेकर खासा उत्साह है। सूत्रों के मुताबिक, वे फाइनल में विशेष प्रस्तुति भी दे सकती हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!