ग्राम सिलतारा में निकाली गई छत्तीसगढ़ बचाओ पदयात्रा
बिलासपुर. प्रदेशव्यापी ब्लॉक स्तरीय छत्तीसगढ़ बचाओ यात्रा के क्रम में बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र की तखतपुर विधानसभा अंतर्गत तखतपुर विकासखंड के ग्राम सिलतारा में पदयात्रा निकाली गई।
इस पदयात्रा के माध्यम से किसानों, युवाओं एवं आम जनता के हितों से जुड़े ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया गया। यात्रा के दौरान वक्ताओं ने मौजूदा सरकार की विफलताओं को जनता के समक्ष रखते हुए कहा कि सरकार स्वयं को किसान हितैषी, युवा हितैषी एवं गरीब हितैषी बताती है, लेकिन ज़मीनी हकीकत इससे बिल्कुल विपरीत है।
आज की इस पदयात्रा में प्रमुख रूप से लोकसभा उपाध्यक्ष संजय गढ़ेवाल, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष ज्ञानेंद्र देवांगन, जिला अध्यक्ष यूथ विंग नुरुल हुदा, जिला महामंत्री चंद्रा साहू, जिला संगठन मंत्री प्रमोद पटेल, जिला कोषाध्यक्ष सनत गोयल, बलदेव सोनी, ईश्वर साहू, सत्या पात्रे, रूपेश बंजारे, शरद जायसवाल, चिंता देवी सहित बड़ी संख्या में बिलासपुर जिला, तहसील एवं ब्लॉक स्तरीय कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
यह जानकारी मीडिया प्रभारी इरफ़ान सिद्दीकी द्वारा दी गई।


