सिंधी लैंग्वेज की परीक्षा में 225 विद्यार्थी हुए शामिल

 

बिलासपुर. नेशनल कॉउन्सिल प्रमोशन ऑफ सिन्धी लेंग्वेज नई दिल्ली( एन सी पी एस एल) द्वारा आयोजित सिन्धी देवनागरी की परीक्षाएं सम्पन्न हुई, ये परीक्षाएं प्रतिवर्ष आयोजित होती हैं । जिसके तीन कोर्स हैं प्रथम वर्ष में सार्टिफिकेट, द्वीतीय वर्ष में डिप्लोमा व तृतीय वर्ष में एडवांस डिप्लोमा कोर्स की परीक्षाएं होती है।परीक्षा आत्मानंद इगलिश मीडिया स्कूल लाला लाजपत नगर ,बिलासपुर मे सम्पन्न हुई। इन परीक्षाओं में इस वर्ष 225 परीक्षार्थी शामिल हुए जिसमें 13 से लेकर 60 वर्ष के परीक्षार्थी शामिल थे। जिसमेपरीक्षा 11 जनवरी रविवार को आयोजित की गई

सिंधी भाषा कि परीक्षा विभिन्न राज्यों में होती है और इसी कडी मे छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों रायपुर,बिलासपुर, भाटापारा, टिल्डा, कोरबा में परीक्षाएं आयोजित की गई
यह परीक्षा सिंधी भाषा संस्कृत साहित्य के प्रसार प्रसार विकास हेतु एन सी पी सी एल द्वारा आयोजित की जाती है।पू.शदाणी सेवा मंडल द्वारा धर्म, समाज सेवा के साथ-साथ भाषा के विकास हेतु निरंतर योगदान दिया जाता है ।जिसमे शदाणी तीर्थ के पीठाधीश संत डॉक्टर युधिष्ठिर लाल शादाणी के मार्गदर्शन में परीक्षाओं का आयोजन किया गया

जिसमें शिक्षक कंचन जैसवानी, शत्रुघ्न जैसवानी ,विनीता चिमनानी,रितु भोजवानी, सुनीता ,कशिश व भारतीय सिंधू सभा कि अध्यक्ष गरिमा शाहनी व सुपरवाइजर नेहा पमनानी ,रितिका चिमनानी, रेशमा जेसवानी,परीक्षाओं को सम्पन्न कराने में सरकंडा के पार्षद राजेश डूसेजा, पंचायत अध्यक्ष मनोहर थावयानी, विनीता चिमनानी, का योगदान रहा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!