कोयला धंधा में मुनाफा का लालच देकर व्यावसायी से 67.97 लाख की वसूली
बिलासपुर। कोयला के धंधा में मुनाफा कमाने का लालच देकर उज्जैन के व्यवसायी से 69 लाख 97 हजार रुपए की धोखाधड़ी किया है। तीन आरोपियों द्वारा अलग-अलग बैंक खातों में कई किस्तों में पैसा जमा कराया गया। जब मुनाफा नहीं हुआ तो पीडि़त को पूरा पैसा भी वापस नहीं किया। इस मामले में पुलिस धोखाधड़ी के तहत अपराध दर्ज किया है।
सरकंडा पुलिस ने बताया कि इंदिरानगर आगर रोड उज्जैन मप्र निवासी अरविंद सिंह पंवार पिता राजेन्द्र सिंह गुरु प्रकाश बायो फ्यूल्स, गुरु एग्रो ब्रिकेट्स एवं प्रकाश लोक बायो फ्यूल्स के नाम से व्यवसाय करते है। मार्च 2025 में उनके पास अतिकुर्रहमान उर्फ राजा खान निवासी राजस्व कलोनी, संजय नगर, वार्ड क्रमांक 44, चांटीडीह सेंट्रल पाइंट होटल मिलने आया। उसने बताया कि सोनम कश्यप व नहरू साहू कोयले का व्यापार बड़े पैमाने पर करते है और उनके व्यापार में पैसा लगाए तो फास्ट टर्नओवर होगा। साथ ही अच्छा मुनाफा मिलने की बात कही। उसी दरम्यान नहरू साहू द्वारा 42 सिटी पार्क कॉलोनी मोपका सरकंडा में पीडि़त को ऑफिस के लिए मकान उपलब्ध कराया गया था। उसके बाद अतिकुर्रहमान उर्फ राजा खान ने मीटिंगसोनम कश्यप, नहरू साहू के साथ बैठक कराई। तब सोनम कश्यप ने बताया था कि वह सुपर कोल ट्रेडिंग की प्रोप्राईटर है। नहरू साहू ने बताया था कि वह एसएस कोल ट्रेडिंग का प्रोप्राईटर है और उनकी कंपनी के बैंक खाते में कोयला खरीदने के लिए धनराशि डालने पर जो कोयला वे लोग बेचेंगे, उसका हर 5 दिन में मुनाफा 200 रुपए से 500 रुपए प्रति टन के हिसाब से भुगतान किया जाएगा। पीडि़त अरविंद सिंह ने उनकी बातों पर विश्वास करके 93 लाख ,10 हजार रुपए 8 अप्रैल 2025 से 22 मई 2025 तक एसएस कोल ट्रेडिंग जिसका प्रोपाईटर नहरू साहू है जिसके बैंक ऑफ इंडिया बिलासपुर ब्रांच के खाता जमा कर दिया।


