बिलासपुर केंद्रीय जेल में फायर मॉक ड्रिल: आग पर काबू पाने का अभ्यास

बिलासपुर. महानिदेशक नगर सेवा एवं नागरिक सुरक्षा एसडीआरएफ। अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा तथा जिला कलेक्टर बिलासपुर के निर्देशानुसार जिला कमांडेंट एवं जिला फायर ऑफिसर श्री दीपांकुर नाथ के निर्देशन में केंद्रीय जेल बिलासपुर में स्टेशन फायर ऑफिसर श्री वेद नारायण सेन के पर्यवेक्षण में नगर सेना, फायर, एसडीआरएफ परसदा एवं बिलासपुर की टीम द्वारा फायर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान अग्नि के विभिन्न प्रकार जैसे सॉलिड फायर, लिक्विड फायर, गैस फायर के बारे में बताया गया एवं अग्नि के विभिन्न प्रकारों को किस प्रकार के स्टिंगविशर एजेंट के द्वारा नियंत्रित किया जा सकता है,के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। साथ ही फायर ट्रायंगल की जानकारी दी गई। तत्पश्चात फायर का लाइव मॉक ड्रिल करके दिखाया गया। जिसमें केंद्रीय जेल बिलासपुर के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने स्वयं आग पर काबू पाने का अभ्यास किया। इस मॉक ड्रिल में केंद्रीय जेल अधीक्षक श्री खोमेश मंडावी, जेलर श्री बृजेश साहू जेल के अन्य कर्मचारीगण, एसडीआरएफ से दुर्गेश राठौर एवं टीम फायर से मोहन साहू और टीम उपस्थित रहे ।

