एनटीपीसी सीपत की संगवारी महिला समिति ने वितरित किए 436 विद्यार्थियों को स्वेटर
सीपत. एनटीपीसी सीपत की संगवारी महिला समिति द्वारा अपने कल्याणकारी कार्यक्रमों के अंतर्गत दिनांक 12 जनवरी को सीपत, बाजारपारा, नवाडीह, जांजी एवं कर्रा स्थित शासकीय प्राथमिक शालाओं में अध्ययनरत कक्षा 1 से 5 तक के कुल 436 विद्यार्थियों को स्वेटर का वितरण किया गया।
स्वेटर वितरण कार्यक्रम के दौरान श्रीमती शिखा मंडल, अध्यक्षा, संगवारी महिला समिति, श्रीमती शर्मिष्ठा सिन्हा, वरिष्ठ सदस्या, एवं समिति की अन्य सदस्यों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी सहभागिता की, जिनमें सीपत, कर्रा एवं जांजी ग्राम की सरपंच क्रमशः श्रीमती मनीषा वंशकार, श्रीमती जयंती पटेल एवं श्री प्रदीप कुमार यादव (उपसरपंच), जनपद सदस्य श्री मनोज खरे, श्रीमती उषादेवी कैवर्त तथा सरपंच प्रतिनिधि श्री योगेश वंशकार शामिल रहे।
इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए श्रीमती शिखा मंडल ने विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्राप्त करने तथा अपने सर्वांगीण विकास की दिशा में निरंतर प्रयासरत रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ भी प्रेषित कीं।
उल्लेखनीय है कि संगवारी महिला समिति सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यों में निरंतर सक्रिय भूमिका निभाती आ रही है। इसी क्रम में, विद्यार्थियों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए तथा ठंड के मौसम में उन्हें सहयोग प्रदान करने के उद्देश्य से इस स्वेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जो शिक्षा और सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति समिति की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।


