January 13, 2026
धान खरीदी की लिमिट बढ़ाने की मांग तेज ,भाजपा नेताओं ने उपमुख्यमंत्री अरुण साव से की मुलाकात
मस्तूरी. सेवा सहकारी समिति मर्यादित मल्हार में धान खरीदी की दैनिक सीमा बढ़ाने की मांग को लेकर भाजपा नेताओं एवं समिति प्रतिनिधियों ने उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात कर लिखित ज्ञापन सौंपा। समिति ने वर्तमान में निर्धारित 1651 क्विंटल प्रतिदिन की लिमिट को बढ़ाकर 2500 क्विंटल किए जाने की मांग की है, ताकि सभी पंजीकृत किसानों से समय पर धान खरीदी सुनिश्चित हो सके।
सेवा सहकारी समिति मल्हार (पंजीयन क्रमांक 792) में धान खरीदी वर्ष 2025-26 के लिए कुल 1743 कृषकों ने 1688.83 हेक्टेयर रकबे से 87,243.40 क्विंटल धान बेचने हेतु पंजीयन कराया है। समिति के अनुसार अब तक 1050 किसानों द्वारा 53,108.80 क्विंटल धान की खरीदी की जा चुकी है, जबकि शेष 693 कृषकों का 66.76 हेक्टेयर रकबा अभी बाकी है, जिससे लगभग 34,135 क्विंटल धान की खरीदी शेष है।


