प्रथम राष्ट्रीय रोवर–रेंजर जंबूरी में जिले की राऊत नृत्य झांकी ने बटोरी विशेष प्रशंसा
बिलासपुर. भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ, बिलासपुर की 224 सदस्यीय रोवर–रेंजर टोली ने प्रथम राष्ट्रीय रोवर–रेंजर जंबूरी में अनुशासन, उत्साह एवं समर्पण के साथ सहभागिता कर जिले का मान बढ़ाया। यह राष्ट्रीय स्तर का भव्य आयोजन 09 जनवरी से 13 जनवरी 2026 तक संपन्न हुआ, जिसमें छत्तीसगढ़ सहित देश के विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में रोवर–रेंजर्स ने भाग लेकर राष्ट्रीय एकता एवं सांस्कृतिक समरसता का परिचय दिया।
जंबूरी के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत बिलासपुर जिले द्वारा प्रस्तुत पारंपरिक राऊत नृत्य झांकी आकर्षण का केंद्र रही। छत्तीसगढ़ की लोकसंस्कृति पर आधारित इस झांकी ने अपनी सजीव प्रस्तुति, रंग-बिरंगे वेशभूषा एवं ऊर्जावान नृत्य के माध्यम से दर्शकों एवं निर्णायकों से विशेष सराहना प्राप्त की। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ-साथ जिले के रोवर–रेंजर्स ने जिला गेट निर्माण, युवा सांसद कार्यक्रम, हाईक के दौरान बिना बर्तन भोजन, फोग डांस, मार्च पास्ट, कलर पार्टी, क्विज प्रतियोगिता सहित विभिन्न शैक्षणिक, साहसिक एडवेंचर एवं रचनात्मक गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता करते हुए अपनी प्रतिभा, टीम भावना एवं नेतृत्व क्षमता का उत्कृष्ट परिचय दिया।
जंबूरी से सभी प्रतिभागियों के सकुशल लौटने पर कलेक्टर एवं संरक्षक भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, बिलासपुर श्री संजय अग्रवाल, जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला कमिश्नर श्री विजय टांडे तथा जिला मुख्य आयुक्त श्री चन्द्र प्रकाश बाजपेयी ने समस्त रोवर–रेंजर सदस्यों एवं प्रभारी अधिकारियों को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।प्रथम राष्ट्रीय रोवर–रेंजर जंबूरी में बिलासपुर जिले की यह सराहनीय सहभागिता रोवर दल प्रभारी रोवर लीडर डॉ. प्रदीप कुमार निर्णेजक एवं रेंजर दल प्रभारी सुश्री लता यादव के कुशल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुई।


