यह राष्ट्र के लिये योगदान है, गंभीरता से लें प्रशिक्षण : डाॅ.अलंग
बिलासपुर. बिलासपुर जिले मंे जनगणना 2021 के प्रथम चरण में मकानों की सूची एवं मकानों की गणना तथा राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) का अद्यतन किया जाएगा। यह कार्य 25 अप्रैल से 10 जून तक होगा। इसके लिये चार्ज अधिकारियों, जनगणना लिपिकों और मास्टर ट्रेनर्स का दो दिवसीय प्रशिक्षण आज संपन्न हुआ। कलेक्टर डाॅ.संजय अलंग ने कहा कि प्रशिक्षण को गंभीरता से लें, जिससे जनगणना कार्य सरलता से हो सकेगा। प्रार्थना सभा भवन जल संसाधन परिसर मंे आयोजित प्रशिक्षण के समापन अवसर पर आज कलेक्टर भी उपस्थित थे। उन्होंने उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जनगणना कार्य भारत की अत्यधिक महत्वपूर्ण गतिविधि में से एक है। यह जनगणना देश की 16वीं और आजादी के पश्चात 8वीं जनगणना होगी। जनगणना ग्राम, शहर एवं वार्ड स्तर पर प्राथमिक आंकड़ों का सबसे बड़ा स्त्रोत है। जनगणना में संकलित किये गये आंकड़े बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। क्योंकि ये देश की योजना एवं विकास के लिये आधार उपलब्ध कराते है। उन्हांेने कहा कि जिस तरह चुनावों के लिये रिटर्निंग अधिकारियों की पुस्तिका का अक्षरशः पालन कर सफलतापूर्वक चुनाव संपन्न कराया जाता है, उसी तरह जनगणना के किताबों का गहराई से अध्ययन कर और इसका अक्षरशः पालन करने से जनगणना कार्य सरलता से होगा। इसलिये इस प्रशिक्षण को गंभीरता से लें। यह राष्ट्र के प्रति योगदान है। कलेक्टर डाॅ.अलंग ने बताया कि यह जनगणना भारत की प्रथम डिजिटल जनगणना होने के कारण पूर्व की जनगणनाओं से भिन्न हैं। इस जनगणना में प्रगणकों को स्वयं के मोबाईल फोन का उपयोग करते हुए परिवारों से डिजिटल रूप से आंकड़े संकलित करने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है। जनगणना के पहले चरण में प्रगणक मुख्यतः मकानों की स्थिति, परिवार के पास उपलब्ध सुविधाओं एवं परिसंपत्तियों से संबंधित आंकड़े एकत्रित करंेगे। जनगणना प्रशिक्षण में नजरी नक्शा तैयार करना तथा भवनों और जनगणना मकानों का नंबर लेना, मकान सूचीकरण और मकानों की गणना सूची को भरना, परिवार के लिये सुविधा की उपलब्धता, उनके द्वारा धारित परिसंपत्तियां, मकान सूचीकरण और गणना का सार तैयार करना और दस्तावेजों को जमा करना आदि के संबंध मंे विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया तथा प्रशिक्षणार्थियांे के शंकाओं का समाधान भी किया गया। यह प्रशिक्षण सहायक संचालक जनगणना द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण मंे अपर कलेक्टर श्री बी.सी.साहू सहित सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं सभी जनगणना चार्ज अधिकारी, लिपिक उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ के प्रथम वार्षिक कैलेण्डर का विमोचन किया कलेक्टर ने : कलेक्टर डाॅ.संजय अलंग ने आज छत्तीसगढ़ प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ जिला शाखा बिलासपुर के प्रथम वार्षिक कैलेण्डर का विमोचन किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, राजपत्रित अधिकारी संघ जिला बिलासपुर शाखा के अध्यक्ष डाॅ.बी.पी.सोनी, उपाध्यक्ष डाॅ.प्रदीप शुक्ला, कोषाध्यक्ष श्री मनोज राय, सचिव श्री अजय कौशिक, सह सचिव डाॅ.राम ओत्तलवार, संगठन सचिव डाॅ.आर.के.गुप्ता, संयुक्त सचिव डाॅ.अनूप चटर्जी सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित थे।